भोपाल। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं सहकारिता मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत ने बताया है कि उनके प्रभार के ग्वालियर-चम्बल संभाग के मुरैना, श्योपुर और शिवपुरी जिलों में कोरोना पॉजीटिव प्रकरणों में 100 प्रतिशत रिकवरी हुई है। उन्होंने बताया कि मुरैना रेड जोन में हैं, जहाँ सर्वाधिक 13 प्रकरण थे।
मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि भिण्ड, दतिया, मुरैना, श्योपुर, गुना और शिवपुरी जिलों में वर्तमान में कोई भी कोरोना पॉजीटिव प्रकरण नहीं है। ग्वालियर (ओरेंज जोन) में कुल 4 कोरोना पॉजीटिव थे जिसमें से 2 रिकवर हुए और 2 वर्तमान में उपचाररत हैं। उन दोनों के भी जल्द स्वस्थ्य होने की प्रबल संभावना है। शिवपुरी में 100 प्रतिशत रिकवरी होने से उसे कंटेनमेंट एरिया की श्रेणी से बाहर कर दिया गया है।