शिवपुरी। शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना के पास स्थित कियोस्क के बाहर सैनिटाइजेशन स्टेशन बनाया गया है जिसका शुभारंभ कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एच पी वर्मा, अपर कलेक्टर आर एस बालोदिया, संयुक्त कलेक्टर अरविंद बाजपेई, एसडीओपी शिव सिंह भदोरिया, डिप्टी कलेक्टर अंकुर रवि गुप्ता, सीएमओ के के पटेरिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
कियोस्क के माध्यम से जनधन खाताधारक महिलाओं को राशि वितरित की जा रही है। सैनिटाइजेशन स्टेशन के शुरू होने से यहां आने वाले हितग्राहियों को इसकी सुविधा मिलेगी। यह प्रयास कोरोना वायरस से बचाव के लिए किए जा रहे हैं। साथ ही सोशल डिस्टेंस बनाये रखने के लिए गोले बनाकर लोगों को खड़ा किया जा रहा है।