शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री रणवीर सिंह रावत ने प्रदेश नेतृत्व के निर्देश अनुसार शिवपुरी जिला के करैरा में प्रदेश की सेवा में लगे हुए जनसेवक डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ,नगर परिषद के स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी,राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी,बैंक के कर्मचारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण जो कि अपने परिवार एवं स्वास्थ्य की चिंता किए बिना प्रदेश की जनता की सेवा में रात दिन लगे हुए हैं।
प्रदेश की जनता को कोरोना जैसे महामारी से बचाने में अपना संपूर्ण योगदान प्रदान कर रहे हैं वह हम सभी समाज बंधुओं से सम्मान के भी हकदार हैं भाजपा मंडल के सभी कार्यकर्ता भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजू बाथम के निर्देश एवं नेतृत्व में ऐसे सभी कोरोना बैरियर्स का सम्मान करेंगे।
इसी क्रम में आज रणवीर सिंह रावत ने करैरा के चिकित्सालय में पहुंचकर चिकित्सक टेक्नीशियन एवं मेडिकल स्टाफ,पुलिस विभाग,राजस्व विभाग,नगर परिषद,बैंक में पहुँचकर अधिकारी कर्मचारियो को शॉल एवं माला पहनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए शासन के निर्देशों का पालन करते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ उनका सम्मान एवं अभिवादन किया।
कहा कि आज संपूर्ण देश के साथ प्रदेश में भी आपके योगदान के कारण ही हम कोरोना पर विजय प्राप्त करने जा रहे हैं अन्य देशों की तुलना में भारत में यह मामले नगण्य हैं इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा जयप्रकाश सोनी मनीष गुप्ता नफीस खान कोमल साहू हरिशंकर परिहार आदि उपस्थित रहे।