शिवपुरी। जिले के लिए कोरोना को लेकर राहत भरी खबर आ रही हैं कि जिले का दूसरा कोरोना पॉजीटिव मरीज समीर खांन की जांच निगेटिव आई हैं। इससे पूर्व जिले का पहला कोरोना पॉजीटिव मरीज दीपक शर्मा स्वस्थय होकर घर चला गया हैं। इस समय शिवुपरी से कोरोना क्लीन स्वीप हो चुका हैंं
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ग्वालियर की लैब से 21 रिर्पोट शिवपुरी जिले की आई हैं सभी रिर्पोट निगेटिव हैं। कोरोना पॉजीटिव मरीज समीर खांन सहित दिल्ली से लौटे व्यक्तियो की भी हैं सभी रिर्पोट निगेटिव आई है।
वर्तमान में कुल 145 सैम्पल जांच हैतु भेजे गए है। जिनमे से 108 निगेटिव,02 पॉजीटिव एंव 34 रिर्पोट अप्राप्त है।