शिवपुरी। मप्र की बिजनिस की राजधनी इंदौर में लगातार कोरोना के आंकडे बड रहे हैं। शिवपुरी के कई स्टूडेंट,जॉब करने वाले लोग इंदौर में रह रहे थे। कुछ लोग होली पर ही शिवपुरी आ गए थे। उसके बाद ही लौट कर नही गए। लेकिन कुछ लोग ऐसे थे जो लॉकडाउन के बाद इंदौर से लौटे हैंं।
ऐसे लोग की संख्या जिले में 251 बताई जा रही हैं। यह लोग इंदौर से लौट कर जिले में अलग-तहसीलो और क्षेत्रो में रह रह हैं। वैसे तो एतियात के तौर पर स्वास्थय विभाग ने इन सभी को हॉम क्वारंटाईन भेजा हैं,लेकिन इंदौर में बढते संक्रमण के कारण शिवपुरी का स्वास्धय विभाग कोई खतरा नही उठाना चाहता हैं।
इस कारण अधिकारी-कर्मचारी, व्यापारी और अन्य वर्ग के जो भी लोग इंदौर से शिवपुरी पहुंचे हैं, उन सभी के सैंपल लिए जाएंगे। सीएमएचओ डॉ. एएल शर्मा ने बताया कि आज कुछ लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जबकि शुक्रवार को 40 लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। इसी तरह जल्द ही सभी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे।
ऑनलाइन दी जूम एप के माध्यम से जानकारी
स्वास्थ्य महकमे के आला अधिकारियों ने गुरुवार को ऑनलाइन जूम एप के माध्यम से स्वास्थ्य अमले को दी है, जिससे वह कोरोना के विरुद्ध और बेहतर ढंग से काम कर सकें। डॉ. शर्मा ने बताया कि हमारा मकसद है कि पूरी टीम एकजुट होकर जिस तरह से अभी तक कोरोना के विरुद्ध सार्थक परिणाम देती रही है। यही स्थिति आगे भी बनी रहे।