दुकानों में रखी बासी-सड़ी मिठाईयों का प्रशासन ने नष्ट कराया | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। लोक डाउन के चलते लंबे समय से मिठाई की दुकानें भी बंद हैं। ऐसे में दुकानों व होटलों में रखी खराब मिठाई ना बेची जाए। इसलिए आम जनों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर श्रीमती अनुग्रहा पी द्वारा सभी एसडीएम को अपने अपने क्षेत्र में दुकानों व होटलों में रखी मिठाई विनिष्टिकरण के निर्देश दिए गए थे।

इसी क्रम में सभी अनुविभागों में एसडीएम द्वारा कार्यवाही की जा रही है। गुरुवार को कोलारस एसडीएम  आशीष तिवारी के नेतृत्व में नायब तहसीलदार पूजा यादव द्वारा कई दुकानों पर मिठाई नष्ट कराने की कार्यवाही की गई। तहसीलदार द्वारा तहसील कोलारस क्षेत्रान्तर्गत बस स्टैंड, जगतपुर और बाजार की कई दुकानों पर रखी मिठाई नष्ट कराई गई।