शिवपुरी। पत्रकारों के दबाव में कलेक्टर अनुग्रह पी द्वारा हटाए गए शिवपुरी एसडीएम अतेंद्र सिंह गुर्जर का अब उज्जैन में जाकर अपनी आमद देनी होगी। उन्हें भोपाल से भी रातों रात स्थानांतरित कर दिया गया। पहले उनका स्थानांतरण भोपाल किया गया था। लेकिन कल देर रात अचानक आदेश जारी कर मध्यप्रदेश शासन के आभार सचिव ब्रजेश सक्सैना के हस्ताक्षर से जारी आदेश में उन्हें अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक जिला उज्जैन के अधीन संबद्ध किया गया है।
श्री गुर्जर पत्रकारों और आमजन के प्रति अपने खराब व्यवहार के कारण शिवपुरी से हटाए गए थे। उनकी विवादास्पद छवि की जानकारी सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी मिल गई थी। उनके खिलाफ आईबी और सीआईडी की रिपोर्ट भी प्रतिकूल बताई जाती हैं। इस कारण भोपाल से भी उन्हें स्थानांतरित कर उज्जैन भेज दिया गया। श्री गुर्जर के स्थानांतरण से शिवपुरी के पत्रकारों में हर्ष का वातावरण है।