शिवपुरी। खबर पोहरी अनुविभाग के गांव सुमैड से आ रही हैं कि सुमैड गांव से आने रहने वाले एक खेत मालिक ने अपने बटाईदार को इस बार अपने खेत बटाई से देने से मना कर दिए तो बटाईदार की घरवाली ने खेत मालिक की चप्पलो से कुटाई कर दी और हरिजन एक्ट लगवाने की धमकी तक दे डाली।
सुमैड गांव में रहने वाले नरेश शर्मा ने कहा कि वर्ष 2018 में मैने अपनी जमीन लक्ष्मण जाटव को बटाई करने के लिए दी थी लेकिन 1 वर्ष बाद मैने उसे अपनी जमीन बटाई से देने से मना इस पर लक्ष्मण जाटव ने मेरे साथ झगड़ा प्रारंभ कर दिया।
बार—बार पैसो की मांग करता हैं और हरिजन एक्ट की धमकी भी देता हैं। बताया जा रहा हैं कि 29 अप्रैल को लक्ष्मण की पत्नी राजकुमारी जाटव नरेश शर्मा के घर पर आकर नरेश शर्मा से झगड़ा किया एवं चप्पल मारी और अन्य प्रकार की धमकियां देकर से चली गई। इस मामले को लेकर ग्रामीणों ने पंचायत जोडकर हिदायत दी है कि आगे से अगर कोई बारदात को अंजाम दिया तो खेर नहीं।