बैंको में न खुल जाए कोरोना का खाता, इस कारण बैंक कर्मचारियों को PPE KIT बांटी गई | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर मध्यांचल ग्रामीण बैंक के बैंक अधिकारी और कर्मचारियों के लिए निशुल्क पीपीई किट ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति द्वारा उपलब्ध कराई गई हैं। इस समिति द्वारा अपने अपने स्तर से निशुल्क यह किट बैंक कर्मचारियों को मुहैया कराई हैं।

मध्यांचल ग्रामीण बैंक के रीजनल मैनेजर एस के एस चौहान ने बताया कि उनके बैंक कर्मचारियों द्वारा गठित ग्रामीण बैंक सेवा समिति द्वारा यह किट निशुल्क अपने स्तर से बैंक कर्मचारियों और अधिकारियों को उपलब्ध कराई गई हैं। जिससे बैंक कर्मचारियों का कोरोनावायरस से बचाव किया जा सके।

इस समय बैंकों में विभिन्न योजना अंतर्गत हितग्राहियों को राशि प्रदान की जा रही है जिसमें हितग्राहियों की भीड़ बैंक पर राशि निकालने के लिए जुट रही है इसलिए बैंक कर्मचारियों को भी इस किट के माध्यम से पूरी सुरक्षा मिल सकेगी।

ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति के कार्यकर्ता नीरज अग्रवाल ने बताया कि इस किट के निशुल्क वितरण के पीछे हमारा उद्देश्य है कि हमारे बैंककर्मी साथी कोरोना वायरस के इस संक्रमण दौर में सुरक्षित रह सकें और उनका बैंकिंग कार्य भी प्रभावित न हो।