हत्या के सदेंह पर POLICE ने पति को उठाया तो पत्नि ने फांसी लगा ली, हालत गंभीर

Bhopal Samachar

खनियांधाना। खबर खनियांधाना क्षेत्र के गांव सिनवालखुर्द से आ रही हैं। जहां एक खेत में पुलिस को एक लाश पडी मिली थी। इस लाश के गले में चोट के निशान थे।पुलिस ने इस मामले में एक युवक को उठाया तो उसकी पत्नि ने आत्महत्या की कोशिश कर ली। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं।

जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह सिनवालखुर्द के खेतो में बुधवार को एक लाश पडी मिली,लाश की पहचान कमल लोधी के रूप में हुई। कमल लोधी के गले में चोट के निशान थे। परिजनो ने गला दबाकर हत्या की अंशका जताई थी। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू की तो कमल के ही चचेरे भाई को रतिराम लोधी पुत्र भगवानदास लोधी को उठा लिया।
 
इससे आहत होकर रतिराम की पत्नी ने फांसी लाग ली। परिजनों ने किसी तरह बचा लिया। उसे खनियांधाना अस्पताल से जिला अस्पताल रैफर कर दिया गया,जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही हैं।  

वहीं खनियांधाना टीआई आलोक सिंह भदौरिया का कहना है कि परिजनों के संदेह पर रतिराम को पकड़ा था। यहां बता दें कि मृतक बालचंद लोधी की लाश खेत में पड़ी थी। हाथ और सिर में घाव के निशान हैं। जिससे मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है।