पोहरी। आज पोहरी में आज कोरोना फाइटरों द्वारा शहर में फ्लेग मार्च निकाला गया जिन्हें आते देख पोहरी के हिन्दू-मुस्लिम समुदाय ने एकजुट होकर कोरोना फाइटरों पर पुष्पवर्षा कर उनका सम्मान किया।
जहां एक ओर देश मे कोरोना वायरस की महामारी के प्रकोप के चलते लगातार आंकड़ो में बढ़त हो रही है बही दूसरी ओर कोरोना फाइटर लगातर लोगो के लिए सतत कार्य कर रहे है। ऐसे में आज डॉक्टर,पुलिस,एसडीएम अमला पर लोगो ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया।
फ्लेग मार्च में पोहरी एसडीएम पल्लवी बेध,एसडीओपी राकेश व्यास,डीएसपी कीर्ति सिंह नरवरिया,डॉ शशांक चोहान सहित प्रसाशनिक अमला का लोगो द्वारा स्वागत किया गया। उपनिरीक्षक योगेंद सेंगर,आरक्षक जितेन्द्र सोनी,आरक्षक मुकेश परमार,पटवारी अंकित जैन सहित अमला मौजूद था।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष जैमिनी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत कुलदीप शर्मा,शुभम मुद्गल,जगदीश राठौर,शिवांश जैमिनी,भैया काजी ने इन कोरोना फायटरों पर पुष्प वर्षा की।
जहां एक ओर देश मे कोरोना वायरस की महामारी के प्रकोप के चलते लगातार आंकड़ो में बढ़त हो रही है बही दूसरी ओर कोरोना फाइटर लगातर लोगो के लिए सतत कार्य कर रहे है। ऐसे में आज डॉक्टर,पुलिस,एसडीएम अमला पर लोगो ने पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया।
फ्लेग मार्च में पोहरी एसडीएम पल्लवी बेध,एसडीओपी राकेश व्यास,डीएसपी कीर्ति सिंह नरवरिया,डॉ शशांक चोहान सहित प्रसाशनिक अमला का लोगो द्वारा स्वागत किया गया। उपनिरीक्षक योगेंद सेंगर,आरक्षक जितेन्द्र सोनी,आरक्षक मुकेश परमार,पटवारी अंकित जैन सहित अमला मौजूद था।
इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष जैमिनी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत कुलदीप शर्मा,शुभम मुद्गल,जगदीश राठौर,शिवांश जैमिनी,भैया काजी ने इन कोरोना फायटरों पर पुष्प वर्षा की।