संतोष शर्मा/पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना अंतर्गत आने वाली बरखेडा पंचायत की उमरी से आ रही हैं कि ग्राम उमरी में आदिवासियो के 3 टपरो में आग लग गई हैं। बताया जा रहा है कि इस आगजनी की घटना में आदिवासियो के ग्रहस्थी का पूरा समान जलकर राख हो गया हैं।
जानकारी के अनुसार पोहरी जनपद के अतंर्गत आने वाली पंचायत बरखेड के ग्राम उमरी में निवासरत प्रहलाद आदिवासी,उतारे लाल,गंगाराम आदिवासी,घसीटा एवं महिला तुलसी बाई पत्नी पप्पू आदिवासियों की टपरिया में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई।
घटना अलगभग 4 बजे की बताई जा रही हैं। अचानक लगी इस आग को ग्रामीणो ने अपने स्तर से बुझाने का प्रयास भी किया लेकिन आग पर काबू पर नही पा सके। फायर बिग्रेड पहुंची तब तक उनकी गृहस्थी का सारा सामान राख हो चुका था अब इन लोगों के सामने खाने-पीने एवं सोने तक के व्यवस्था नहीं बची हैं।