पोहरी। खबर जिले के पोहरी अनुविभाग के भटनावर क्षेत्र की है। जहां गांव के युवक ने कोरोना महामारी के दौर मे अपने गांव को बचाने का बीडा उठाया है। उक्त युवक ने इस महामारी के दौरान अपने गांव को सुरक्षित करने के उदृदेश्य से अपने पूरे गांव को स्वयं के खर्चे पर सेनेटाईज किया है।
इस युवक का नाम है दीपक पचौरी। दीपक पचौरी मूलत: भटनावर के निवासी है जो इन दिनों शिवपुरी में निवास करते है। इस दिनोें जब पूरे विश्व पर कोरोना का कहर चल रहा है। तब उन्होंंने अपने गांव को कोरोना से सुरक्षित करने का बीडा उठाया। इसी के चलते उन्होंने सबसे पहले अपने घर और अपने गांव को सुरक्षित करने टैक्टर और प्रेसर मशीन के जरिए पूरे गांव को सेनेटाईज किया। इस दौरान दीपक पचौरी ने अपने गांव में स्थिति पुलिस चौकी को भी सेनेटाईज किया। उनकी इस मुहिम का ग्रामीणों ने तालीयां बजाकर स्वागत कर उत्साहवर्धन किया।
इस युवक का नाम है दीपक पचौरी। दीपक पचौरी मूलत: भटनावर के निवासी है जो इन दिनों शिवपुरी में निवास करते है। इस दिनोें जब पूरे विश्व पर कोरोना का कहर चल रहा है। तब उन्होंंने अपने गांव को कोरोना से सुरक्षित करने का बीडा उठाया। इसी के चलते उन्होंने सबसे पहले अपने घर और अपने गांव को सुरक्षित करने टैक्टर और प्रेसर मशीन के जरिए पूरे गांव को सेनेटाईज किया। इस दौरान दीपक पचौरी ने अपने गांव में स्थिति पुलिस चौकी को भी सेनेटाईज किया। उनकी इस मुहिम का ग्रामीणों ने तालीयां बजाकर स्वागत कर उत्साहवर्धन किया।