पिछोर। जिले के पिछोर अनुविभाग के बामौरकला थाना क्षेत्र के ग्राम भरसूला निवासी एक युवक को किसी अज्ञात ट्रेक्टर के चालक ने अपने ट्रेक्टर को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए उसकी मोटरसाइकल में टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात ट्रेक्टर चालक के विरूद्ध भादवि की धारा 304ए के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार बीती रात्रि करीब 8 बजे मृतक अमोल पुत्र रामदास लोधी निवासी भरसूला बामौरकला अपनी मोटरसाइकल से गांव में ही किसी काम से जा रहा था। तभी बुढानपुर तिराह के पास सामने से आ रहे अज्ञात ट्रेक्टर चालक ने अपने ट्रेक्टर को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए उसकी मोटरसाइकल में टक्कर मार दी।
जिससे अमोल लोधी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने फरियादी प्राण सिंह लोधी की रिपोर्ट पर से अज्ञात ट्रेक्टर चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।