पिछोर। जिले के पिछोर के ग्राम सेमरी में चार आरोपियों ने एक घर में घुसकर युवक की मारपीट की और उसके घर में रखा सामान तोड़ दिया। इस घटना में पीडि़त घायल हो गया। जिसका इलाज स्वास्थ्य केन्द्र में किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने सभी चारों आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 452, 294, 323, 427, 506, 34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जानकारी के अनुसार रामरतन पुत्र लक्ष्मण सिंह लोधी अपने गांव सेमरी में स्थित मकान में था। उसी समय आरोपीगण बीपी राजा चौहान, सोनू राजा चौहान, सौरभ राजा चौहान और दीपू राजा चौहान निवासीगण सालौरा जबरन घर में घुस आए।
जहां उन्होंने घर में मौजूद रामरतन लोधी के साथ मारपीट कर दी। आरोपी यहीं तक नहीं रूके उन्होंने घर में रखे सामान को भी तोडऩा फोडऩा शुरू कर दिया। साथ ही घर में रखा कम्प्यूटर भी उठाकर जमीन पर पटक दिया। जिससे कम्प्यूटर क्षतिग्रस्त हो गया। आरोपियों ने पीडि़त को जान से मारने की धमकी भी दी और उसके बाद वहां से भाग गया।