खेत में फांसी पर लटका मिला अज्ञात युवक का शव / karera News

Bhopal Samachar
करैरा। जिले के करैरा के ग्राम दिहायला में बिगत रात्रि एक खेत में अज्ञात युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। जिसकी जानकारी खेत मालिक गजेंद्र पुत्र नत्था सिंह रावत को लगी तो उसने पुलिस को घटना की सूचना दी।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त शव को फांसी के फंदे से उतारकर उसकी तलाशी ली। लेकिन पुलिस को ऐसा कोई भी दस्तावेज नहीं मिला जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। फिलहाल पुलिस ने उक्त शव का पीएम कराने के बाद मर्ग की कायमी कर ली और उसकी शिनाख्ती के प्रयास शुरू कर दिए।