मामूली विवाद के चलते पड़ोसी ने घर में घुसकर एक युवक को पीटा, मामला दर्ज | karera News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। करैरा थाना क्षेत्र के फिल्टर रोड़ करैरा निवासी एक युवक हिमांशु प्रताप सिंह जाटव का विवाद आरोपी से हो गया। जिस पर आरोपी ने उसके घर में घुसकर उसकी मारपीट कर दी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के विरूद्ध धारा 144 का उल्लंघन के तहत 188, 452, 323, 294, 506, 3(1)दध, 3(2)5क एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार-बुधवार की रात्रि हिमांशु प्रताप सिंह पुत्र महाराज सिंह जाटव उम्र 26 साल निवासी वार्ड 15 फिल्टर रोड़ करैरा का विवाद किसी बात को लेकर आरोपी धर्मेंद्र रावत पुत्र हकुम सिंह रावत निवासी फिल्टर रोड़ करैरा से हो गया था। जिस पर आरोपी धर्मेेंद्र ने फरियादी के घर में घुसकर उससे जाति सूचक गालियां देनी शुरू कर दी।

जब हिमांशु ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसकी मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देकर चला गया। आरोपी ने अधिकारियों के आदेश की अवेहलना एवं धारा 144 का भी उल्लंघन किया। जिसके चलते पुलिस ने इस मामले में आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।