करैरा। जिले के करैरा के ग्राम सिल्लारपुर में रहने वाले 9 लोगों के खिलाफ उनकी बहू ने दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया है। आरोपीगण उससे दहेज की मांग कर रहे थे और न देने पर उसकी मारपीट की। साथ ही उसे मानसिक रूप से भी प्रताडि़त किया। पुलिस ने पीडि़ता की रिपोर्ट पर से उसकी सास, देवर-देवरानी सहित जेठ और जेठानी पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार नंदनी जाटव का विवाह सिल्लारपुर निवासी ओमप्रकाश जाटव के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही उसकी सास रमको जाटव, देवर टेकसिंह जाटव, देवरानी गीता जाटव, जेठ मनका जाटव, सुखनंदन जाटव, गोविंद जाटव और जेठानी धनवंती जाटव, रामवती जाटव व विमला जाटव ने उसे यह कहकर प्रताडि़त करना शुरू कर दिया कि वह अपने मायके से विवाह के समय कम दहेज लाई थी।
इसलिए वह और दहेज लेकर आए और आरोपियों ने उसकी मारपीट भी शुरू कर दी। यह सिलसिला पिछले 6 माह से चल रहा था। बीते रोज आरोपियों ने नंदनी की मारपीट की और उसे जान से मारने की धमकी देकर घर से निकलने का फरमान सुना दिया। जिससे पीडि़ता काफी क्षुब्ध हो गई और उसने आरोपियों को सबक सिखाने के लिए उनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करा दी।