करैरा। जिले के करैरा अनुवभिाग के दिनारा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाला गांव खिरिया पुनावली में एक युवक जो ट्रक पर ड्रायवरी का काम करता है। वह एक सप्ताह पूर्व ही अपने गांव लौटा हैं। बताया जा रहा हैं कि वह अंतिम बार महाराष्ट्र के बॉम्बे गया था। अपने घर लौटने के बाद उसमें कोरोना जैसे लक्ष्ण दिखने लगे।
स्वास्थ्य विभाग ने उसका चैकअप कर जांच के लिए सैंपल लिया हैं और उसे हॉम क्वाराटाईन भेजते हुए उसके घर के बहार नोटिस चस्पा कर दिया हैं।
जानकारी के अनुसार ग्राम खिरिया पुनावली के रहने वाला बलवंत उम्र 40 साल को 8 अप्रेल की रात से खांसी के साथ तेज फीवर आ रहा था तब यह जानकारी उप स्वास्थ्य केंद्र दिनारा के डॉक्टरों की टीम को मिली तो वह वरिष्ठ डॉक्टरों के साथ ग्राम खिरिया पुनावली पहुचे।
युवक की स्क्रीनिंग की गई तो उसे तेज फीवर के साथ खासी भी आ रही थी,प्रारंभिक लक्षणों के आधार पर युवक को तुरंत 108 वाहन के द्वारा अग्रिम जाँचो के लिए जिला चिकित्सालय शिवपुरी ले जाया गया एवं परिवार के शेष सदस्यों को 14 दिन के होम क़्वारेंटाइन की सलाह देकर घर के बहार क़्वारेंटाइन के फार्म को चस्पा किया गया।
डॉक्टरों की टीम द्वारा ग्राम खिरिया पुनावली वासियो को भी सोशल डिस्टेंसिंग के पालन करने की समझाइस दी गयी । इस मौके पर डॉक्टरों की टीम में डॉ.बीके राजावत,राजकुमार कनकर एवं कीर्ती गौतम आदि शामिल थे।