शिवपुरी। आज शिवपुरी समाचार डॉट कॉम की सूचना का एक बड़ा असर हुआ है। जहाँ आज मध्यप्रदेश सड़क विकास परियोजना के महाप्रबंधक परवेज हुसैन को स्वस्थ विभाग की टीम ने 14 दिन के लिए होम कोरेन्टीन किया है।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने जिलाधीश अनुग्रह पी, एसपी राजेश सिंह चंदेल और सीएमएचओ डॉ ए एल शर्मा को सूचित किया कि
एक बड़ी सूचना इसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता है।
मप्र सड़क विकास परियोजना के महाप्रबंधक परवेज हुसैन 20-25 दिन बाद कल सुबह भोपाल से लौटे हैं, और कल सीधे ऑफिस गए। ये वार्ड 31में टीवी टावर के नीचे बाजपेई बगीचे में किसी पारासर जी के मकान में रहते हैं, मुझे जो जानकारी मिली है उसके अनुसार उन्होंने न तो स्वास्थ्य विभाग को जानकारी देकर अपनी स्क्रीनिंग कराई है और न ये होम कोरेन्टीन हुए हैं।
कृपया संज्ञान लें।
इस मामले की सूचना शिवपुरी समाचार डॉट कॉम ने तत्काल कलेक्टर अनुग्रह पी और एसपी राजेश सिंह चंदेल को दी,जिसपर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनके घर पर पहुँच कर इन्हें 14 दिन के लिए होम कोरेन्टाइन किया। इसके साथ ही इनके शिवपुरी निवासी ड्रायवर को भी होम कोरेन्टीन किया जा रहा है।
बताया गया है कि उक्त अधिकारी परवेज हुसैन रेड जोन भोपाल में थे जो कल ही शिवपुरी आये है। इन्होंने इसकी सूचना तक प्रसाशन को नही दी। अब सबाल उठता है कि आखिर प्रशासन ने परवेज हुसैन पर कार्यवाही क्यों नही की जो शासन के इतने महत्वपूर्ण पद पर रहते हुए भी आदेशो की अवहेलना कर काम पर लौट आये।