शिवपुरी। इन दिनों पूरा मध्यप्रदेश लगभग लॉक डाउन की हालात में है। कोरोना वायरस को लेकर पुलिस की सक्रियता के चलते लगभग पूरे प्रदेश में सफलता का परचम सामने आ रहा है। यही हालात है कि पुलिस की सक्रियता के चलते ही पूूरे प्रदेश में लॉक डाउन का पालान हो पा रहा है। परंतु आज जो आदेश डीजीपी महोदय के कार्यालय से निकला है उससे लॉक डाउन पूरी तरह से ठंडा पड सकता है। उसका कारण है कि यहां डीजीपी ने पब्लिक पर शक्ति करने पर रोक लगा दी है।
जानकारी के अनुसार आज एक लेटर सोशल मीडिया पर बायरल हो रहा है। जिसमें मध्यप्रदेश के डीजीपी ने पूरे प्रदेश में कोरोना महामारी में ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मीयों को आदेश जारी किया है कि वह पब्लिक से अपने व्यवहार में परिवर्तन करें। किसी भी व्यक्ति से दुव्यहार नहीं होना चाहिए।
अब यहांं बता दे कि अगर मध्यप्रदेश में लॉक डाउन का पालान अगर हो पा रहा है तो वह हो रहा है पुलिस की सक्रियता से। अगर पुलिस ने हल्की सी शक्ति कम कर दी तो यहां लॉक डाउन की धज्जियां उडना तय है। इसके साथ ही इस आदेश के बाद ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मीयों का मनोबल भी गिरना तय है।