पुलिस COME तो शटर डाउन, पुलिस GO शटर ओपन, लुका छुपी का खेल चल रहा है / Pohri News

Bhopal Samachar
संतोष शर्मा/पोहरी। कोरोना संक्रमण के चलते जारी लॉक डाउन के दौरान दूध, किराना एवं सब्जी के अलावा अन्य दुकानों को खोले जाने की अनुमति अभी तक शासन की ओर से नहीं दी गई है, परंतु फिर भी कुछ दुकानदार हैं जो पुलिस के साथ लुकाछिपी का खेल खेल रहे हैं।

कपड़े की दुकान वाले, मनिहारी की दुकान वाले, मोबाइल की दुकान वाले, जनरल स्टोर की दुकान वाले, शटर खोलकर दुकानदारी करने लगते हैं परंतु जैसे ही पुलिस की गाड़ी या सिपाहियों को आते हुए देखते हैं तो तुरंत शटर डालकर गलियों में भाग जाते हैं।

यह लुका छुपी का खेल लोक डाउन प्रारंभ होने से लेकर आज तक अनवरत रूप से जारी है, जिस तरह टीवी पर आने वाले कार्टून टॉम एंड जेरी में कभी चूहा बिल्ली के पीछे तो कभी बिल्ली चूहे के पीछे भागते रहते हैं,एक दूसरे को तंग करते रहते हैं उसी तरह यह दुकानदार भी पुलिस वालों को तंग कर रहे हैं।

काफी समझाने के बाद भी ऐसे दुकानदार मानने को तैयार नहीं है और अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई पुलिस को अथवा प्रशासन को करना चाहिए।