पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम गजौरा से आ रही है। जहां बीते रोज पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। यह विबाद इतना बढ गया कि दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस हादसे में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक की पीठ में कुल्हाडी मार दी। जिससे युवक मरणासन्न हो गया। युवक को उपचार के लिए चिकित्सालय लेकर गए। जहां युवक का उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार अजब सिंह लोधी की दुकान के पार रामनिवास लोधी बैठा हुआ था। तभी गांव का ही राजेश लोधी आ गया। जहां पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी पीडित पक्ष को गालियां देने लगा। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मुंहबाद होता रहा। उसके बाद आरोपी राजेश के भाई सिंगराम लोधी औश्र देवलाल लोधी भी आ गए। जिन्होंने युवक पर कुल्हाडी से हमला बोल दिया। कुल्हाडी युवक की पीठ में जा लगी। जिससे युवक मौके पर ही मरणासन्न हो गया।
इस मामले की सूचना पीडित की पत्नि रामसखी ने पिछोर थाना पुलिस को दी। जहां पुलिस ने युवक की गंभीर हालात को देखते हुए मामले में हत्या के प्रयास की धारा 307, 324, 294, 506, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार अजब सिंह लोधी की दुकान के पार रामनिवास लोधी बैठा हुआ था। तभी गांव का ही राजेश लोधी आ गया। जहां पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी पीडित पक्ष को गालियां देने लगा। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मुंहबाद होता रहा। उसके बाद आरोपी राजेश के भाई सिंगराम लोधी औश्र देवलाल लोधी भी आ गए। जिन्होंने युवक पर कुल्हाडी से हमला बोल दिया। कुल्हाडी युवक की पीठ में जा लगी। जिससे युवक मौके पर ही मरणासन्न हो गया।
इस मामले की सूचना पीडित की पत्नि रामसखी ने पिछोर थाना पुलिस को दी। जहां पुलिस ने युवक की गंभीर हालात को देखते हुए मामले में हत्या के प्रयास की धारा 307, 324, 294, 506, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।