बैराड में केले वाले हनुमान मंदिर पर चढोत्तरी सहित सामान चोरी / Bairad News

Bhopal Samachar
बैराड। जिले के बैराड़ के केला वाले हनुमान मंदिर में सोमवार-मंगलवार की रात्रि कोई अज्ञात चोर ने मंदिर के मुख्य द्वार का दरबाजा तोडक़र वहां रखी दान पेटी से चढ़ोत्तरी व अन्य सामान चोरी कर लिया। जिसकी शिकायत मंदिर के पुजारी ने बैराड़ थाने में दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार केला वाले हनुमान मंदिर में सोमवार की रात्रि शयन आरती के पश्चात मंदिर समिति के सदस्य पट बंद कर अपने घर चले गए थे। इसी दौरान कोई अज्ञात चोर ने मंदिर में प्रवेश किया और मंदिर में रखी दान पेटी को तोड़ दिया। जिसमें 15 से 20 हजार रूपए की चढ़ोत्तरी रखी हुई थी।

जिसे चोर ने चुरा लिया। वहीं धर्मशाला का ताला तोडक़र वहां रखा पुराना सामान भी चोरी कर लिया। इसकी जानकारी जब मंदिर समिति के सदस्यों को लगी तो उन्होंने एक पंचनामा बनाकर बैराड़ पुलिस को दिया और मांग की कि मंदिर में चोरी करने वाले चोर को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।