लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उडाकर जुआ खेल रहे 6 गिरफ्तार / karera news

Bhopal Samachar
करैरा। जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते रोज दो अलग-अलग स्थानों पर जुआ के फंड संचालित होने की सूचना मिली जिस पर से थाना प्रभारी दिनारा द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में दो पुलिस टीमें बनाकर मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना कीं, पहली पुलिस टीम द्वारा ग्राम सलैया में पहुंचकर पाया कि एक महुआ के पेड़ के नीचे कुछ लोग हार-जीत का दाव लगाकर जुआ खेलते दिखे।

जिन्हें पुलिस टीम की मदद से चारों तरफ से घेराबंदी करके पकड़ कर नाम पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम उदय सिंह पुत्र बैजनाथ जाटव उम्र 26 साल ,रामनाथ पुत्र मोहनलाल जाटव उम्र 45 साल निवासीगण सलैया का होना बताया जिनके कब्जे से एक ताश की गड्डी एवं 15680 रू की नगदी जप्त की। 

वहीं दूसरी पुलिस टीम द्वारा अशोक होटल के पास पत्थर के फड़ के पास दबिश देकर आरोपी भैयालाल पुत्र श्रीपत लोधी, इमरत पुत्र शिवचरण लोधी निवासी अशोक होटल,बल्लू पुत्र बृजलाल लोधी निवासी बदरखा, गजेन्द्र पुत्र मुरारीलाल राजपूत निवासी पुराना दिनारा ढोगनपुरा को दबोचकर उनके कब्जे से 1050 रुपए की नगदी एवं एक ताश की गड्डी विधिवत जप्त की दोनों पुलिस टीमों द्वारा कुल 6 आरोपियों को दबोचकर उनके कब्जे से 16730 रू की नगदी जप्त कर उनके विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।