नरवर। जिले के नरवर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम कालीपहाड़ी में एक खेत में अचानक आग लग जाने से लगभग 5 बीघा जमीन में खड़ी गेंहू की फसल जलकर राख हो गई। इस बात की जानकारी स्थानीय लोगों पुलिस प्रशासन सहित पटवारी को दी तत्काल उन्होंने खेत पर पहुंचकर पंचनामा तैयार किया हैं।
जानकारी के अनुसार नरवर के ग्राम कालीपहाड़ी कृषक महेंद्र जाटव की 5 बीघा जमीन में खड़ी गेहूं की फसल आग लगने से राख हो गई। जिसकी जानकारी लगते ही गांव के ही किशन सिंह रावत मौके पर पहुंचे।
खेत मालिक को सूचना दी। उन्होंने तत्काल प्रशासन को फोन कर इस घटना से अवगत कराया पुलिस थाना प्रभारी और ग्राम पटवारी सचिव सरपंच तुरंत मौके पर पहुंचे। नेता किशन सिंह रावत ने महेंद्र जाटव को अश्वासन दिया कि आपकी फसल का उचित मुआवजा दिलाया जाएगा और उन्होंने हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया।