2 दिन बाद रोशनी बननी थी दूल्हन,जहर का सेवन कर लिया,मौत

Bhopal Samachar

कोलारस। खबर जिल के रन्नौद क्षेत्र के डगपीपरी गांव से आ रही हैं कि 1 मई को जिस युवती को दूल्हन बन डोली में बैठना था। उसेन जहर का सेवन कर लिया,जिससे उसकी मौत हो गई। जहर खाने के क्या कारण रहे अभी अज्ञात हैं।

जाकनरी के अनुसार रन्नौद क्षेत्र के डगपीपरी गांव में रहने वाली रोशनी पुत्री छोटेलाल आदिवासी निवासी डगपीपरी ने बुधवार की दोपहर 12.30 बजे जहर खा लिया। हालत बिगड़ी तो परिजनों ने डायल 108 पर सूचना दे दी। एंबुलेंस से रोशनी को बदरवास अस्पताल ले जा रहे थे।

लेकिन रास्ते में ही उसकी माैत हो गई। डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि रश्मि की 1 मई को शादी होने जा रही थी। बुधवार को तेल की रश्मि थी। रोशनी ने जहर क्यों खा लिया, इसकी वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।