कोरोना क्लीन शिवपुरी मेे शुक्रवार को 2 लोग आईसोलन वार्ड में भेजे गए, 2 दर्जन सैंपल लिए | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खनियाधानां निवासी समीर अली कुर्रेशी के तीसरी रिर्पोट निगेटिव आने के कारण शिवुपरी में कोरोना क्लीन हो गया है। लेकिन शुक्रवार को 1 ड्रायवर और 1 पटवारी में कोरोना के लक्ष्ण दिख रहे हैं इस कारण इन दोनो को एतियात के रूप में जिला आईसोलेशन वार्ड में भेजा गया हैं। इन दिनो की कोरोना निगेटिव आए इसके लिए पूरे शहर को दुआ करनी चाहिए इससे हमारा शहर कोरोना क्लीन रहे।

शुक्रवार को स्वास्थय विभाग ने 2 दर्जन अधिक लोगो के सैंपल लिए हैं। इनके नाम हैं एहसान खान पीएचक्यू लाइन शिवपुरी, शानू खान शिवपुरी, नरेंद्र रिथोरिया नवाब साहब रोड शिवपुरी, साधना भदौरिया, करन धाकड़ शिवपुरी, देवेंद्र रावत मनियर शिवपुरी, दीपक बाल्मीक सतनवाड़ा, कृष्णा गुप्ता जिला अस्पताल शिवपुरी, राजेश रावत अब्दुल कलाम कॉलोनी शिवपुरी, महेश कुमार सोनी शिवपुरी, लवकुश शर्मा शिवपुरी, रोहित शर्मा नाई की बगिया शिवपुरी का सैंपल लिया है।

वहीं कोलारस तहसील से नीरज बाल्मीक, जंडेल, रामरतन सेन, संतोष धाकड़, निशा जोशी, रानू धाकड़ बदरवास, देवेंद्र रजक पोहरी, मुन्नालाल सोनी कृष्णगंज पोहरी, दिनेश लोधी बैराड़, सुखविंदर कौर मोहनगढ़ का सैंपल भेजा है।

बदरवास से इन 6 लोगों को सैंपल के लिए भेजा: बाहर से लौटे रतिराम पुत्र पृथ्वी जाटव निवासी अलावदी, दुर्गेश पुत्र पुरुषोततम जाटव निवासी बदरवास, गुलशन पुत्र रामकिशन जाटव निवासी वार्ड 8 बदरवास, प्रमोद पुत्र कप्तानसिंह वार्ड 9 बदरवास, बंटी पुत्र रामसेवक नामदेव वार्ड 2 बदरवास को सैंपल के लिए भेजा गया है। सभी के सैंपल हो गए हैं, जो आज शनिवार को जांच के लिए भेजे जाएंगे।