शिवुपरी। कोरोना वायरस को लेकर लोगों में दहशत बनी हुई है। सर्दी, खांसी और बुखार की स्थिति में लोग जांच कराने जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं। जिला अस्पताल की फ्लू ओपीडी में अभी तक 1457 मरीजों को देखा जा चुका है।
वहीं सीएमएचओ डॉ एएल शर्मा ने बताया कि जिले में अभी तक 13 हजार 409 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है। जिसमें से 12 हजार 291 लोगों को होम क्वारिन्टाइन कराया गया है। जिले से कुल 117 सैंपल जांच के लिए भजे गए हैं जिनमें से 87 निगेटिव और 2 पॉजीटिव रहे। जबकि 27 की रिपोर्ट आना बाकी है।