शिवपुरी। कोरोना वायरस से लडने के लिए स्वास्थय विभाग ने एक कदम आगे बढाते हुए शिवपुरी जिले में 1 दर्जन डॉक्टरो की भर्ती के लिए विज्ञप्ती जारी की हैं। सीएमएचओ शिवुपरी आफिस से जारी प्रेस नोट के अनुसार सभी जॉब करने के लिए इच्छुक डॉक्टर की योग्यता एमबीसीएस मांगी गई हैं।
इस जानकारी के अनुसार जिला स्वास्थय समिति के माध्यम से अस्थायी अवधि 03 माह हेतु 12 एमबीबीएस चिकित्सको को दिनांक 13.4.2020 को दोपहर 01 बजे वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से चयनित किये जाने हेतु विज्ञप्ती जारी की जाती हैं।
निर्धारित योग्यता धारी मध्य प्रदेश मेडिकल काउन्सिल में जीवित पंजीयनधारी इच्छुक उम्मीदवार उक्त दिनांक को निर्धारित समय पर अपने मूल दास्तावेजो के साथ कार्यालय मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थय अधिकारी फतेहपुर रोड शिवुपरी पर उपस्थित होवे। चयनित चिकित्सको को 60 हजार रूपए मानदेय दिया जाऐगा।