शिवपुरी से 104 किमी दूर SATNA की 6 नंबर बस खराब, शिवपुरी समाचार से छात्रों नें मांगी मदद

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शिवपुरी से 104 किमी दूर राजस्थान से आ रही हैं कि मप्र के स्टूडेंट जो राजस्थान के कोटा शहर में तैयारी करने गए थे। उन्है मप्र शासन ने वापसी करने के लिए बसे भेजी थी। इन बसो में एक बस के खराब होने की सूचना मिल रही है।

इस बस में बैठी एक छात्रा जो सागर जिले से हैं उसने शिवपुरी प्रेस के नंबर सर्च किए तो नेट पर शिवपुरी समाचार डॉट कॉम की एफबी से उसे शिवपुरी समाचार डॉट कॉम के नंबर मिले। और इस नंबर पर कॉल कर छ़ात्रा ने पूरा मामला बताया।

छात्रा ने बताया कि जहां बस खराब हुई वहां सडक पर माईलन बोर्ड लगा हुआ है और उस पर शिवपुरी 104 किमी अंकित है। बस दोपहर 2 बजे की खराब हुई है। बस पर 6 नंबर का स्टीगर लगा हैं और बस का नंबर एमपी 07 टी 8282 हैं। बस 2 बजे की खराब हुई हैं बस स्टाफ ने अपने स्तर पर इसे सुधारने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नही हो सके।

बस स्टाफ पर शिवपुरी प्रशासन के नंबर नही हैं। छात्र—छात्राए भी इस बस में सागर जिले के हैं। इसलिए शिवपुरी का कोई संपर्क नंबर नही था। बस में बैठे पुलिसकर्मियो ने भी इस मामले की सूचना दी,लेकिन सही संपर्क न होने के कारण मदद नही हो पा रही हैं। बस में लगभग सभी के मोबाईल डिस्चार्ज हो चुके हैं।

इस मामले की सूचना कलेक्टर अनु्ग्रह पी को दी। जिसपर से कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को समझते ही तत्काल वहां बस भिजवाई। हांलाकि बस में स्टाफ बच्चों को हर जरूरत का पूरा ख्याल रख रहा है। बच्चो की सुरक्षा के लिए बस एक एसआई और 2 पुलिसकर्मी मौजूद है।

रास्ते में बस खराब हो जाने से स्टाफ के मोबाईल डिस्चार्ज हो गए। जिससे वह परेशान हो रहे है। हांलाकि कलेक्टर ने महज कुछ मिनिट वहां बस उपलब्ध कराने की बात कही है।