पोहरी बायपास से ग्वालियर बायपास तक गरजी हिटैची, तीन दर्जन अतिक्रमण जमींदोज | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले में इन दिनों शहर में बायपास से होकर गुजरने बाले ट्राफिक के लोड को देखते हुए प्रशासन ने कमर कस ली है। जिसके चलते अब बायपास से बर्षो से अतिक्रमण जमाएं बैठे लोगों पर प्रशासन भारी पढ रहा है। जिसके चलते बीते दो दिन में गुना बायपास से पोहरी बायपास तक का अतिक्रमण हटाया गया।

इसी के चलते आज पोहरी बायपास से ग्वालियर बायपास तक हाईवे पर अतिक्रमण जमाएं बैठे अतिक्रमण को आज प्रशासन ने हटाया है। इस कार्यवाही के दौरान प्रशासन का कहर महज गरीबों पर देखने को मिला। यहां अमीरों को प्रशासन ने अभयदान दे दिया। जिसके चलते प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उंगली उठने लगी।

इस दौरान अतिक्रमण कारियों से प्रशासन की हल्की नौंक झौंक भी हुई। परंतु प्रशासन नहीं माना और इन्हें खदेड दिया। इस दौरान हाईवे किनारे बने लगभग तीन दर्जन अतिक्रमणकारियों को प्रशासन ने तोडा है। परंतु इस कार्यवाही के दौरान हाईवे के सामने होटल पीएस को प्रशासन ने अभयदान देते हुए रोड किनारे आ रही बाउड्री को छोड दिया। इस दौरान कई अतिक्रमणकारी प्रशासन ने भींख मांगते रहे। परंतु प्रशासन ने एक नहीं सुनी।

इसके साथ ही प्रशासन ने हाईवे किनारे बनी शराब की दुकान को छोड दिया। जबकि कलारी के पास ही स्थिति गुमटियों को हटा दिया है। प्रशासन के इस दौहरे रैवये को लेकर प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सबाल खडे हो रहे है। खबर लिखे जाने तक यह कार्यवाही पाराशर फार्म तक पहुंच गई है।

इस कार्यवाही के दौरान एडीएम अतेन्द्र सिंह गुर्जर,एसडीओपी शिवसिंह भदौरिया,नपा सीएमओं के के पटेरिया,स्वास्थ्य अधिकारी गोविंद भार्गव,यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव सहित पूरे प्रशासनिक अमले ने आज अतिक्रमण विरोधी मुहिम की शुरूआत लालमाटी क्षेत्र के बायपास से प्रारंभ की। जहां प्रशासन ने बायपास रोड पर अतिक्रमण किए बैठे लगभग दो दर्जन अतिक्रमणकारियों को जमींदोज कर दिया।