पिछोर जेल में हुआ संत रामपाल का सत्संग | Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। पूरे विश्व को बुराई मुक्त करने का नारा देने वाले संत रामपाल जी का सतसंग कोलारस, पोहरी, करैरा जेल के बाद आज पिछोर जेल मे भी आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में जेलर महेश शर्मा, मुख्य प्रहरी प्रदीप माझी, प्रहरी ज्योत्सना शर्मा, आंशी श्रीवास्तव, विद्याराम, बीरेन्द एवं रमेश जेल स्टाप एवं संतरामपाल जी के अनुयाई रामगोपाल गुप्ता जगत सिंह लोधी, चन्द्रभान,राकेश,अशोक गोस्वामी, चिरोंजीलाल धाकड़, एवं दयानंद गौड़ इत्यादि मौजूद रहे।

सतसंग सुनकर 12 कैदियों ने समस्त बुराई त्याग कर संत रामपाल जी से LED TV से नाम उपदेश ग्रहण किया व भविष्य मे किसी भी तरह के बुराई न करने की प्रतिज्ञा ली |सत्संग के दौरान सभी शास्त्रों से प्रमाणित किया कि सबका मालिक / अल्लाह/परमात्मा "कबीर" साहेब हैं ।