करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के डामरौन खुर्द गांव से आ रही है। जहां शराब के नशे में एक व्यक्ति ने खुद को आग लगा ली। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। इस मामले की सूचना पर युवक के परिजन पहुंचे और उसकी आग को बुझाया।
परिजन तत्काल युवक को लेकर चिकित्सालय पहुंचे। जहां युवक की गंभीर हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने जिला चिकित्सालय रैफर किया। परंतु युवक की जिला चिकित्सालय पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार जगदीश जाटव पुत्र खच्चूराम जाटव उम्र 45 साल निवासी डामरौन शराब पीने का आदि था। बीते रोज वह अपने घर पर शराब के नशे में धुत्त घर पहुंचा और अपने घर आकर उसने स्वयं के उपर मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली।
जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया। मृतक की पत्नि रामप्यारी ने पति को बचाने का प्रयास किया। परंतु तब तक देर हो चुकी थी। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नि की सूचना पर मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।