रंगदारी: शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो युवक को पीटा, मामला दर्ज | karera News

Bhopal Samachar
करैरा। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र के रौनीजा गांव से आ रही है। जहां बीते रोज रंगदारी में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर दो आरोपीयों ने एकराय होकर एक युवक को जमकर पीट दिया। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाने में की। जहां पुलिस ने इस मामले में आरोपीयों के खिलाफ धारा 327,323,294,506,34 ताहि के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ने लिया है।

जानकारी के अनुसार अरंविद रावत पुत्र मोहन सिंह रावत उम्र 25 साल निवासी रौनीजा अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। तभी बंटी रावत और पुष्पेन्द्र बुंदेला निवासी रौनीजा आए और शराब के लिए पैसे की मांग करने लगे। जब युवक ने शराब के पैसे देने से इंकार दिया तो आरोपीयों ने युवक की जमकर कुटाई कर दी। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना करैरा में की। जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।