करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र के उटवाहा तिराहे से आ रही है। जहां बीते रोज अपने ससुर के साथ मायके से लौट रही बहू को लुटैरों ने अपना निशाना बनाते हुए लूट की बारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इस क्षेत्र में कई बारदातें होती रही परंतु आज तक उक्त लुटेरों का कोई पता नहीं चल सका जिसके चलते इस क्षेत्र में लुटैरों के हौंसले बुलंद है।
जानकारी के अनुसार रश्मी पुत्नि बालकिशन लोधी उम्र 22 साल निवासी डामरौनकलां अपने ससुर जगदीश लोधी उम्र 55 साल के साथ बाईक से अपने माके मचावली से लौट रही थी। तभी उंटवाहा तिराहे के पास तीन अज्ञात बदमाश एक बाईक से आए और बराबरी पर बाईक लगाकर रश्मि के गले से चैन और सोने का हार छीनकर करैरा की और फरार हो गए।
इस चैंन स्नैचिंग की बारदात से महिला के गले में घाव हो गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल रश्मि को उपचार के लिए करैरा के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां महिला का उपचार जारी है। इस मामले की शिकायत पीडित ने पुलिस थाना दिनारा में की। जहां पुलिस ने पीडित की शिकायत पर अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ धारा 392 ता.हि. ,11,13 एमपीडीपीके एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।