बिजली बिल जमा न करने पर नपा का कनेक्शन काटा, 5 लाख 73 हजार 337 का बिजली बिल बकाया है

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर नगर पालिका शिवपुरी के कार्यालय से आ रही हैं जहां नपा को बिजली विभाग के द्धवारा अपना पैसा लेने के लिए नोटिस दिए जा रहे थे लेकिन नपा उन नोटिसो पर धयान नही दे रही थी। शनिवार दोपहर बिजली विभाग ने नपा कार्यालय की बिजली कट कर दी।

शनिवार को बिजली विभाग के एई अपने दल बल के साथ नगरपालिका पहुंचे और उन्होंने बिल की बकाया राशि अदा न करने पर सीधा नगरपालिका का कनेक्शन विच्छेद कर दिया। एई जेएम श्रीवास्तव ने बताया कि नगरपालिका पर यह बकाया तीन साल से था। नपा के एक कनेक्शन पर 3 लाख 46 हजार और दूसरे कनेक्शन पर 2,27 लाख की राशि बकाया थी।

इस संबंध में नगरपालिका को पहले 15 दिन का नोटिस रकम अदा करने का दिया इसके बाद दूसरा नोटिस 7 दिन में रकम अदा करने का दिया, लेकिन दोनों ही मामलों में एक भी बार सुनवाई नगरपालिका ने नहीं की।

तीन साल से बिजली बिल बकाया है

तीन साल हो गए कब तक रुकते,बकाया राशि थी इसलिए कनेक्शन काटा। अब यह तभी जुड़ेगा जब राशि नपा जमा करेगी।
जेएम श्रीवास्तव,एई बिजली कंपनी

बिल जमा कराएंगे

बिजली विभाग अपना काम कर रहा है हम अपना करेंगे। राशि को हम जमा कराएंगे। कितनी राशि हमारे पास नपा में है इसकी हम सीएमओ से जानकारी लेंगे।
अनुग्रहा पी कलेक्टर,शिवपुरी