फर्जी तरीके से STAR चैनल चला रहा था केबल ऑपरेटर, कॉपीराईट एक्ट का मामला दर्ज

Bhopal Samachar

करैरा। खबर जिले के करैरा अनुविभाग के दिनारा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां एक केवल आॅपरेटर पर कंंपनी के एक अधिकारी ने कॉपीराईट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

जानकारी के अनुसार हेमंत टंडन पुत्र बलवीर क्रष्ण टंडन उम्र 41 साल निवासी हाउस नं. 3024
बेला चौक रुपनगर , रोपड रुप नगर पंजाव ने दिनारा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया है कि वह स्टार चैनल में अधिकारी है। उसे पता चला कि जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में बिना पैमेंट किए आरोपी गौरव गुप्ता गौरव नेटर्वक के जरिए कॉपीराईट नियमों का उलंघ्घन कर बिना जानकारी के चैनल प्रसारित कर रहा है।

इस मामले की जांच के बाद दिनारा थाना पुलिस ने आरोपी गौरव गुप्ता के खिलाफ धारा 379
ता.हि. कापीराईट एक्ट संसोधन अधिनियम 1957 की धारा 37,51,63 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।