शिवपुरी। खबर शहर के देहात थाना क्षेत्र सेसई सडक से आ रही है। जहां आज एक अनिंयत्रित ट्रक हाईवे किनारे बने गायत्री मंदिर में जा घुसा। जिससे मंदिर के कमरे से सो रहे पुजारी बाल बाल बच गए। इस हादसे में ट्रक में सबार ड्रायवर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल क्लीनर को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।
हादसे में बाल बाल बचे पुजारी राधेश्याम बैरागी उम्र 35 साल ने बताया है कि रात्रि में लगभग 3:30 बजे अचानक एक बज्रपात सा हुआ। एक ट्रक सीधा गायत्री मंदिर में आकर घुस गया। पहले तो समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या है। जब उठकर देखा तो उठा भी नहीं जा रहा। रोड की और देखा तो वहां रोड दिखाई दे रहा था। तभी हमारा बटाईदार देवीलाल कुशवाह आया। उसने कहा कि इस मंदिर में ट्रक घुस आया है। जल्दी बाहर निकलो। मेरे उपर पूरी छत आ गई थी। बमुश्किल राधेश्याम वहां से निकला।
जाकर देखा तो एक ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 5853 अनिंयत्रित होकर हाईवे से लगभग 150 फीट नीचे उतरकर रोड किनारे बने गायत्री मंदिर में जा घुसा। इस हादसे में ट्रक ड्रायवर राजू राठौर निवासी भिंड की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस हादसे में ट्रक का क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले की सूचना पर पुलिस मौकेे पर पहुंची और घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बताया गया है कि इस हादसे में गायत्री मंदिर के दो कमरे पूरी तरह से डैमेज हो गए है। ट्रक भी अनियंत्रित होकर पलट गया है। इस मंदिर के कमरे में रखी पुजारी की बाईक भी पूरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है।