शिवपुरी। श्री गुरू गोविंद सिंह जी का आगमन पर्व कल 2 जनवरी को बड़ी धूमधाम और श्रृद्धापूर्वक गुरूद्वारा साहिब में मनाया जाएगा। जिसका आयोजन पंजाबी साहित्य अकादमी करेगी। इस दौरान कथा विचार गुरूवाणी कीर्तन आदि कार्यक्रम होंगे। साथ ही एक विशाल नगर कीर्तन भी शहर के विभिन्न मार्गो से निकाला जाएगा।
जिसमें मध्यप्रदेश शासन के संस्कृति परिषद की पंजाबी साहित्य अकादमी द्वारा पंजाब से आए हुए पंजाबी शास्त्रकला, गतका और पारम्पारिक पंजाबी बैंड कला का भी शानदार प्रदर्शन किया जाएगा। नगर कीर्तन की वापिसी पर गुरूद्वारा साहिब पर आतिशबाजी का शानदार प्रदर्शन होगा ।
3 जनवरी को पंजाबी साहित्य अकादमी के सहयोग से पंजाब के पटियाला से आए हुए कलाकारों द्वारा साहिब कमला गुरू गोविंद सिंह जी का शानदार डिजीटल नाट्य प्रदर्शन शाम 7 बजे गांधी पार्क मानस भवन में होगा। गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी तथा पंजाबी परिषद ने सभी नगरवासियों को आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने की अपील की है।