विंटर कप इंटर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ | Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। कै.माधवराव सिंधिया खेल परिसर में क्षेत्र के पूर्व सांसद एव केन्द्री मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जी के जन्म दिन एवं नव वर्ष के उपलक्ष्य में जिला क्रिकेट एसोसिएशन शिवपुरी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग तथा शिवपुरी क्रिकेट अकादमी के तत्वाधान में विंटर कप इंटर स्कूल का टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है।

आज उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक, राजेश सिंह चन्देल द्वारा किया गया। पुलिस अधीक्षक ने अपने उद्बोधन में सभी खिलाडिय़ों को नव वर्ष की शुरूआत में एक अच्छा काम करने के लिए सभी को बधाई दी एवं खिलाडियों को मैच में खेल भावना से खेलने हेतु प्रेरित किया।

जिला क्रिकेट एशोसिएशन के अध्यक्ष संजय सांखला,उपाध्याक्ष अरूण त्रिवेदी,अशोक ठाकुर एवं अमित शिवहरे एवं गिरीश मिश्रा मामा, कमल सिंह बाथम उर्फ शेरा दोनों टीमों के कोच एवं कप्तानों के द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय का स्वागत किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दोनों टीमों से परिचय प्राप्त कर टास कराया।

आज का पहला मैच शिक्षा भारती स्कूल और गणेशा ब्लेज्ड स्कूल के बीच खेला गया। जिसमें गणेशा ब्लेज्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में जतीन 22, निखिल 8, एवं उदित के 7 नों की बदौलत 93 रन बनाये। षिक्षा भारती की ओर से गेंद बाजी करते हुए सन्नी सक्सेना ने 04 विकिट तथा नमन ने 02 विकेट लिये तथा लवकुष एवं दीपक ने 1-1 विकेट लिया।

जबाव में शिक्षा भारती की ओर से लवकुश 16, विषाल 18, नमन 15 आयुष 13 एवं  प्रवीण के 10 रनों की बदौलत आवष्यक 94 रन बनाकर मुकाबला 1 विकेट से जीत लिया। आज के मैन ऑफ दी मैच शिक्षा भारती स्कूल के सन्नी सक्सेना को 04 विकेट लेने पर दिया गया।

आज के मैच में विशाल चौहान, एवं साहिल बाथम ने एम्पायरिंग तथा भानू ठाकुर ने स्कोरिंग करने में सहयोग दिया। कल का पहला मैच ज्ञान प्रभात स्कूल तथा भारती विद्यालय स्कूल तथा दूसरा मुकाबला इस्टन हाईट एवं उत्कृष्ठ विद्यालय क्रमांक 1 के बीच खेला जाएगा।