शिवपुरी। खबर शहर के फिजीकल थाना क्षेत्र के सईसपुरा से आ रही है। जहां बीते रोज एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार नवीन पुत्र अशोक रायकवार उम्र 20 साल निवासी श्री साहब की कोठी के पीछे सईसपुरा ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अब युवक ने यह कदम क्यों उठाया अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।