लायन्स व लायनेस साउथ ने निर्धन निराश्रितों को कराया भोजन, की सेवा | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। लायन्स व लायनेस क्लब साउथ द्वारा सेवा कार्य करते हुए शहर के मध्य माधवचौक स्थित हनुमान मंदिर पर निवासरत गरीब, निर्धन व निराश्रितों को घर से बनाकर लाए व्यंजन परोसते हुए उन्हें भोजन कराते हुए सेवा कार्य किया गया।

इस अवसर पर लायन्स साउथ अध्यक्ष एड.पासर जैन व सचिव पवन जैन नरवर, लायनेस साउथ अध्यक्षा नीलू जैन, सचिव नीलम बीसानी के साथ लायन्स व लायनेस साउथ के पदाधिकारी व सदस्य निशा गुप्ता, रूचि जैन, प्रगति जैन, शोभा सिंघल, अल्का जैन, गीता जैन, प्रियंका भार्गव आदि मौजूद रहे सभी ने मिलकर कतारबद्ध निर्धन निराश्रितों को बिठाकर घर से लाए व्यंजन परोसते हुए उन्हें भोजन कराया और अन्नदान सेवा कार्य किया गया।

इस अवसर पर लायन्स व लायनेस क्लब साउथ द्वारा भोजन पश्चात सभी लोगों को फलों का वितरण भी किया गया।