शिवपुरी फैशन आईकॉन में शिवपुरी के मॉडलर्स ने दिखाए अपने नजारे | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी फैशन आईकॉन का आयोजन नक्षत्र गार्डन में आयोजित किया गया। जिसमें शहर के मॉडल्स को ट्रेनिग के बाद रैंप शो में शिरकत करवाई गई। ओमकार इवेंट एंड सर्विसेज  के मैनेजर राम गुप्ता ने बताया कि शहर मे सभी प्रतिभागीयो को एक प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए इस ग्लैमरस मंच का आयोजन किया गया हैं।

जिसमें प्रतिभाओ को आगे बढऩे का मौका मिलेगा जब इवेंट के वीडियो सोशल मीडिया पर आए तो कुछ प्रतिभगियों को मीडिया संस्थानों से प्रस्तावों का आना शुरू हो गया हैं। बाहर मेट्रो शहरों में उनको परफॉर्म करने की बात कही गयी है उक्त कार्यक्रम का आयोजन ओमकार इवेंट एंड सर्विसेज द्वारा मिस्टर एंड मिस आइकॉन के साथ ही बेस्ट डांसर और बेस्ट सिंगर का भी चुनाव किया गया है।

मुख्य अतिथि में भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी , उपाध्यक्ष हेमंत ओझा , अनुराग जैन , राजेश ठाकुर ,आशीष शर्मा, संजीव शर्मा दैनिक भास्कर , एवं निर्णायक मंडल में पूजा ठाकरे, राहुल व्यास, रंजना बेचैन आदि की उपस्थित विशेष रही। सभी प्रतिभागियों को निश्चित उपहारों और प्रमाण पत्रों के द्वारा सम्मानित किया गया हैं।

हेयर एंड मेकअप स्टाइलिस्ट शशि शर्मा रूपशी पार्लर एंड ड्रेस डिजाइन सौरभ जैन का रहा। आयोजन में  साड़ी पैलेस , वोमेन्स डोर, रूपशी ब्यूटी पार्लर, आपूर्ती स्टोर, सुमन बेकरी,आशीर्वाद ज्वेलर्स, आई स्टोर मोबाइल, शर्मा एंटर प्राइसेस,जय ऑप्टिकल, कैरियर ग्लो, ब्राइट गिफ्ट गेलरी, देहली डोसा एंड चाट के साथ इवेंट पार्टनर वरुण साउंड लाइट एंड डिजिटल स्टूडियो , नक्षत्र गार्डन , होटल राज पैलेस, होटल थाट वाट का विशेष सहयोग रहा है।