गुनाया के जंगल से पुलिस ने एक डकैत पकड़ा पांच फरार | Shivpuri news

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र से आ रही हैं,थाने की सीमा में आने वाले गुनाया के जंगल में  एक शोर्ट एनकाउंटर में पुलिस ने भिंड के एक 50 हजार के दुर्दात डकैत को पकडने में सफलता प्राप्त की हैं। बताया गया हैं कि इस मुठभेड में 5 डकैत अंधेरा का फायदा उठाते हुए भागने में सफल हुए है।

थाना प्रभारी सुभाषपुरा राघवेंद्र सिंह यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि 50 हजार के इनामी डकैत प्रहलाद गुर्जर निवासी आरोली मौजा पोसवाल का पुरा थाना गोरमी जिला भिंड अपनी गैंग के साथ अपहरण करने की फिराक में है और वह ग्राम गुनाया के जंगल में डेरा डाले है।

एसपी से मिले निर्देश के बाद एडी टीम गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 2 बजे बलारी माता का जंगल मौजा गुनाया में प्रह्लाद गुर्जर डकैत गैंग ने दोनों पुलिस पार्टियों पर फायरिंग की। इस दौरान प्रह्लाद का भतीजा हैं।

पिंकी उर्फ सागर गुर्जर निवासी आरोली मौजा पोसवाल का पूरा थाना गोरमी जिला भिंड को पकड़ लिया। उसके कब्जे से पुलिस ने एक 12 बोर की इकनाली बंदूक,8 जिंदा कारतूस बरामद किए। वहीं प्रह्लाद, महेंद्र सत्ती, प्रथक और बंटी फरार हो गए।