सर्दी का सितम: चार दिन में तीसरी मौत, शीत लहर से कांपा शिवपुरी, हार्ट पेशेंट सावधान! | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। इन दिनों शिवपुरी पर सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है। सर्दी के चलते हालात यह है कि चार दिन में सर्दी के चलते तीन मौतें हो गई है। शहर सहित जिले भर में पड रही कडाके की सर्दी के बीच जहां आमजन के हाल बेहाल है, वहीं ठंड से बचने के लिए पर्याप्त साधन जिनके पास नहीं है, वे गरीब दम तोड रहे हैं। बीते चार दिन में तीसरी मौत ठंड के चलते शिवपुरी में हो गई। सोमवार को घने के बीच शीतलहर के बीच धूप भी नहीं नकली, जिसके चलते दिन भर ठिठरन बनी रही।

एक तरफ जहां सर्दी कम होने का नम नहीं ले रही थी, वहीं दूसरी तरफ बाजार से टोपी, दस्ताने, मफलर, जैकेट जैसे गर्म कपडो की शार्टेज हो गई। मंगलवार को भी पारा 4 डिग्री पर टिक रहा, पूरे दिन शीतलहर ने वातापरण ठंडा कर दिया।

विदित हो कि बीते 28 दिसंबर की रात दिनारा के सिकंदर बेरियर के पास एक अज्ञात व्यक्ति की ठंड से मौत हो गई थी तथा उसका पूरा शरीर ठंड के मारे अकड गया था। वहींं 30 दिसंबर की शाम करैरा के सलैया ग्राम में रहने वाली पूजा नामक किशोरी की घर में काम करने के समय ठंड लगने से मौत हो गई थी।

मंगलवार की शाम को महिला बाल विकास विभाग के कार्यक्रम अधिकारी देेवेद्र सुंदरियाल के बंगले पर चल रहे निर्माण कार्य में लगे एका एक जोरदार ठंड लगी तथा वो वही गिर गया, जब तक उसे अस्पताल लेकर जाया गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

उसके साथी आया मजदूरी परशुराम ने बताया कि कैलाश मजदूरी करने आया था, फिजिकल रोड पर कोठी नंबर 10 में देवेद्र सुदंरियाल की कोठी में टाईल्स लगने का काम चल रहा था। उसी बीच कैलाश ने कहा कि मुझे ठंड लग रही है, वो आग तापने लगा और वही पर टपक गया। उसे अस्पताल लेकर गए, लेकिन उसने दम तोड दिया था। मृत के शरीर का पोस्ट मार्टम कराया गया।  

चिकित्सकों की सलाह
सर्दी के मौसम में डॉ की सलाह है कि सर्दी का कहर दिनोदिन बढता जा रहा है। हृदय व श्वांस के रोगी इस दौरान ध्यान दें तथा अपनी सुरक्षा की व्यवस्था रखें ऐसे मरीज या तो घर से बाहर न निकले या फिर वह गर्म बस्त्रों को पहनकर ही निकले। बच्चों व उम्र दराज लोगोें को इस समय विशेष सुरक्षा की जरूरत है,क्योकि सर्दी जब एकाएक अटैक करती है तो शिराओं में बहने बाला खून जमने लगता है। जिससे हार्डअटैक का खतरा बढ जाता है।
डॉ दिनेश राजपूत,मेडीकल विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय शिवपुरी।