कांग्रेसी विधायक जसवंत जाटव ने यशोधरा राजे की तारीफ में पढे तारीफों के पुल | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पूरे प्रदेश में इन दिनों काग्रेस की सरकार सिर चढकर बोल रही है। जिसके चलते कांग्रेसी विधायक इस समय इतने पावर है जिसते भाजपा के शासन में मंत्री भी नहीं थे। जिसके चलते हालात यह है कि मध्यप्रदेश में पब्लिक चिल्ला चिल्लाकर कमलनाथ को कोस रही है। इसी बीच एक खबर जो कि करैरा विधानसभा से जुडी है। जहां कांग्रेस के ही दिग्गज विधायक ने भाजपा की पूर्व मंत्री और वर्तमान शिवपुरी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया की तारीफ के जमकर पुल बनाए।

मप्र में सत्ता परिवर्तन के बाद कांग्रेस और भाजपा नेता यहां एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर आपस में निशाना साध रहे हैं वहीं लीक से हटकर शिवपुरी में करैरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक जसवंत जाटव ने गुरुवार को पूर्व खेल मंत्री और वर्तमान में शिवपुरी से भाजपा विधायक यशोधरा राजे सिंधिया की तारीफों के पुल बांधे।

स्कूल शिक्षा विभाग की नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता के समापन मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस विधायक जसवंत जाटव ने पूर्व खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया की तारीफ करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान मप्र में खेल का बजट कई गुना बढ़ा और मप्र के खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन कर राज्य का नाम बढ़ाया।

कांग्रेस विधायक जसवंत जाटव ने यशोधरा राजे की तारीफ करते हुए कहा कि खेल विभाग को लेने से यहां नेता लोग परहेज करते थे वहीं उन्होंने तो खेल विभाग लेकर इस विभाग को नई ऊचाईयां दीं। कांग्रेस विधायक ने वर्तमान कांग्रेस सरकार में खेल मंत्री जीतू पटवारी का नाम बाद में लेते हुए कहा कि अब जीतू पटवारी के कार्यकाल में भी मप्र में खेल विभाग नई ऊर्जा से काम कर रहा है।

गुुरुवार को स्कूल शिक्षा विभाग की 65 वीं राष्ट्रीय स्तर की हैंडबॉल प्रतियोगिता का समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया था। यहां पर कांग्रेस के करैरा विधायक जसवंत जाटव ने विजेता टीमों को पुरस्कार बांटे।