भाजपा नेता के भाई की फैक्ट्री में काम कर रहे थे बालश्रमिक,कार्रवाई से पूर्व ही गायब हुए बच्चे | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के गुना बायपास स्थित औद्योगिक क्षेत्र में संचालित एक डिस्पोजल का समान बनाने वाली फैक्ट्री में श्रमविभाग को बालश्रमिक काम करते मिले,बताया गया कार्रवाई के लिए चाईल्ड लाईन और पुलिस को बुलाया गया तब तक फैक्ट्री मालिक ने बालमजदूरो को हटा दिया। विभाग का कहना हैं कि बालश्रमिको को काम करते वीडियो बना ली हैं तो फैक्ट्री मालिक का कहना हैं कि महिला मजदूरो के बच्चे थे जो साथ में आए थें।

श्रम निरीक्षक अनिल कुमार बंसल गुरुवार को रुटीन निरीक्षण के दौरान दोपहर करीब 3 बजे इंडस्ट्रियल एरिया में पहुंचे। यहां ओम डिस्पोजल के नाम से संचालित फैक्टरी में जाकर देखा तो अंदर 15 से 20 बच्चे काम करते मिले। मौके पर वीडियो बनाया और चाइल्ड लाइन व किशोर इकाई पुलिस को सूचना दी। टीम के साथ मौके पर कुछ बच्चों के बयान भी लिए गए हैं।

हालांकि इस दौरान पुलिस फोर्स देरी से पहुंचा, तब तक अधिकतर बच्चों को पीछे के गेट से बाहर निकाल दिया था। लेकिन श्रम निरीक्षक के पास सबूत के तौर पर बच्चों के काम करते हुए वीडियो हैं। जिससे फैक्टरी संचालक के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

भाजपा नेता ओमी जैन के भाइयों के नाम है फैक्टरी
इंडस्ट्रियल एरिया में ओम डिस्पोजल की फैक्टरी भाजपा नेता ओम प्रकाश उर्फ ओमी जैन के भाई सूरज जैन व आदित्य जैन के नाम से है। भाजपा नेता ओमी जैन का कहना है कि उनके यहां काम करने महिलाएं आती हैं। छुट्टी के चलते उनके बच्चे भी साथ आ गए थे। वहीं सूरज जैन का कहना है कि हम किसी बच्चे से काम नहीं कराते। जबरन में मामले को तूल दिया जा रहा है।

काम करते मिले बच्चे
ओम डिस्पोजल फैक्टरी में 15 से 20 बच्चे काम कर रहे थे। हमने मदद के लिए पुलिस को सूचना दी। लेकिन पुलिस देरी से आई तब तक बच्चों को फैक्टरी से बहार निकाल दिया, लेकिन हमने सबूत के तौर पर बच्चों के काम करते हुए वीडियो बना लिया है। अनिल कुमार बंसल, श्रम निरीक्षक, श्रम विभाग जिला शिवपुरी