रेडिऐन्ट ग्रुप ने मनाया शिवपुरी के नामकरण का शताब्दी समारोह | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। रेडिऐन्ट ग्रुप द्वारा शिवपुरी के नामकरण का शताब्दी समारोह साहित्यकार एवं इतिहास कार अरूण अपेक्षित के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर छात्र-ंउचयछात्राओं द्वारा 100 वर्ष की सुंदर आकृति बनाई गई, एवं 100 मोमबत्तीयां जलाकर कैक काटा गया।  तत्पश्चात् मुख्य अतिथि अरूण अपेक्षित ने शिवपुरी के इतिहास के बारे में सिलसिले बार जानकारी दी। उनका कहना था कि 9वीं शताब्दी से शिवपुरी के होने के प्रमाण मिलते है। जिसमें खोखई मठ रन्नौद तेरही, सुरवाया ग-सजयी में मौजूद मंदिर शिवपुरी के अस्थित्व की गवाई देते है।

शिवपुरी का नाम सिंधिया स्टेट के समय रखा गया इसके पूर्व जिला मुख्यालय नरवर हुआ करता था। आपने खांडेराव का जिक्र करते हुए कहा कि आपका संबध भटनावर से रहा है। खांडेराव अकबर के विश्वसनीय रहे है, आपने आलाउदल एवं मृगनयनी के परिवार का संबध भी शिवपुरी से होने का जिक्र किया।

इस अवसर पर संचालक शाहिद खान ने कहा कि शिवपुरी के इतिहास से संबधी जो जानकारी दी गई वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सावित होगीं। अखलाक खान ने शिवपुरी जिले के साहित्य एवं सांस्कृतिक धरोहर का जिक्र किया। रेडिऐन्ट ग्रुप की संचालिका डॉ. खुशी खान ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समस्त स्टाफ एवं छात्र-ंउचयछात्राएं उपस्थित रहें।