गुड न्यूज:माधव नेशनल पार्क में साईकिल से कर सकते है भ्रमण,पार्क में प्रवेश शुल्क भी होगा कम | Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी का माधव नेशनल पार्क अब नाम का रह गया है। पर्यटको ने इससे दूरी बना ली हैं। इसी कारण नेशनल पार्क प्रबंधन ने पर्यटको को लुभाने के लिए नए प्लान पर काम करना शुरू कर दिया हैं। बताया जा रहा हैं कि नेशनल पार्क में अब साईकलिंग की जाकेगी। पार्क के अंदर शानदार रेस्टोरेंट खोलने की योजना के अतिरिकत इसके प्रवेश शुल्क कम करने की योजना पर विभाग ने काम करना शुरू कर दिया हैं।

जानकारी के अनुसार पर्यटको को अपनी और आकृषित करने के लिए नेशनल पार्क के अंदर साईकिल प्रेमी लोगो के लिए घूमने की आजादी होगी। विभाग ने एक निश्चित सीमा में आप हरे—भरे जंगल में साईकिल से सैर कर सकते हैं,पार्क के अंदर स्थित ऐताहासिक इतिहास को अपने आगोश में समेटे जार्ज कैंसल कोठी पर खान—पान कर सकते हैं।


पार्क प्रबंधन जार्ज कैसल कोठी पर एक शानदार रेस्टोरेंट खोलने की योजना बना रहा हैं।पार्क में प्रवेश शुल्क को लेकर पार्क प्रबंधन ने काम करना शुरू कर दिया। स्थानीय पर्यटक अपने पार्क की ओर आकृषित हो इसके लिए प्रवेश शुल्क में भी कमी करने का प्लान नेशनल पार्क ने शुरू कर दिया हैं और ऐसा प्रस्ताव बनाकर भोपाल भेज दिया हैं।

शिवपुरी में पर्यटन की अपार संभावना हैं। उसका एक प्लान बनाया जा रहा हैं। पूरा का पूरा एक सर्किल बनाया जा रहा हैं। जिससे अधिक से अधिक पर्यटक शिवपुरी आए। बताया जा रहा हैं कि ग्वालियर से नरवर,शिवपुरी के पर्यटन स्थल से होते हुए ओरझा तक का एक सर्किल बनाने का प्लान बनाया जा रहा हैं।

जिससे पर्यटक शिवुपरी जिले में नरवर में प्रवेश करे नरवर के ऐताहासिक दुर्ग के साथ अन्य पर्यटक स्थल,मडीखेडा डेम का आनंद लेते हुए शिवपुरी में प्रवेश करे,जहां शिवपुरी के पर्यटक स्थल जैसे टुंडाभरका,पवा का वाटर फॉल,चुडैल खो के साथ-साथ शिवपुरी नगर में स्थित सगमरमर की छत्री,भदैया कुण्ड के साथ शिवपुरी का नेशनल पार्क का भ्रमण करते हुए सुरवाया की ऐताहासिक गढी का लुफ्त ले और आगे अपने ग्तंवय की ओर प्रस्थान करे।  

नौकायान में भी किया जा रहा बदलाव
चांदपाठा झील में नौकायन के लिए नेशनल पार्क की अपनी बोट भी मंगवाई हैं। आधुनिक बोट से से पर्यटको को झील में नौकायन कराया जा सकेगा। इसमें चांदपाठा झील में पानी के रास्ते जार्ज कैसल कोठी तक जाने की इजाजत होगी।

डीएफओ लबित भारती का कहना हैं जिले में पर्यटको को आकृषित करने के लिए वन विभाग अपने एक्शन प्लान पर काम कर रहा हैं। पार्क में पर्यटको की संख्या में बढोतरी हो इसके लिए साइकिल से भ्रमण ओर बीच जंगल में रेस्टोरेंट और प्रेवश शुल्क कम करने का प्रस्ताव भोपाल भेज दिया गया हैं। इसके अतिरिक्त भी कई योजनाओ पर काम चल रहा हैं।